ASANSOL

Asansol Election Result Today : कुछ घंटों का इंतजार, कौन बनेगा सांसद ?

8:00 बजे से शुरू होगी ईवीएम की गिनती आने लगेंगे रुझान

बंगाल मिरर, आसनसोल :  Asansol Election Result Today : आसनसोल लोकसभा चुनाव में  जनता ने किसे चुना है, इसके लिए अब कुछ घंटों का इंतजार रह गया है। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कुल 73 फीसदी  से अधिक मतदान हुआ। मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , अंदर की पूरी सुरक्षा व्यस्था में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं ।केंद्र में जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र के बिना कोई दाखिल नहीं हो पा रहा।सुबह 6 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है, आठ बजे शुरू होगी ईवीएम के वोटों की गिनती। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा स्थित है । सभी विधानसभा की अलग अलग मतगणना होगी। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नशे का कोई भी सामान पानी की बोतल आदि ले जाने पर रोक है।

प्रत्येक हॉल में अलग – अलग टेबल पर गिनती लगातार चलती रहेगी . आधा घंटा बाद से ही रुझान आना शुरू हो जायेगा . संभावना है कि सुबह ग्यारह बजे तक स्थिति कुछ साफ हो जायेगी कि लोगों ने आसनसोल के सांसद के लिए किसे अपना समर्थन दिया है ।गौरतलब है कि कुल 184 टेबलों पर वोटों की गिनती हो रही है। उसमें से 155 टेबल का उपयोग ईवीएम गणना में किया जा रहा है बाकी टेबलों पर पोस्टल बैलट के लिए हैं। आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधान सभा के लिए अधिकतम 26-26 टेबलें। पांडवेश्वर विधानसभा में कम से कम 18 टेबल हैं। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। अधिकतम 14 राउंड और न्यूनतम 12 राउंड की गिनती होगी। गिनती कार्य में 750 कर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा 500 कर्मी एवं अधिकारी मौजूद हैं।

विधानसभा क्षेत्र       कुल मतदाता  मतदान
  पांडेश्वर 275     217674   76 फीसदी
रानीगंज 27825754773 फीसदी  
जामुड़िया – 27923280373 फीसदी
आसनसोल दक्षिण – 28028449872 फीसदी
आसनसोल उत्तर- 281285648   71फीसदी
  कुल्टी- 28225690768.24 फीसदी 
बाराबनी – 283235204 74 फीसदी

शत्रुघ्न सिन्हा             तृणमूल कांग्रेस

सुरिंदर सिंह अहलूवालिया भाजपा

जहांआरा खान             सीपीएम

दीपिका बाउरी बीएमपी

अमर चौधरी एसयूसीआई

सन्नी कुमार साह बीएसपी

सुजीत पाल निर्दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *