ASANSOL

Asansol India International School के सैकत को NEET में 710 अंक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सैंकत गांगुली ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 710 अंक प्राप्त किये हैं। देश भर में उनका रैंक 665 वां है। सैकत के इस शानदार उपलब्धि पर उनके स्वजनों के साथ स्कूल शिक्षकों तथा सहपाठियों में खुशी की लहर है।

इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एके शर्मा एवं प्राचार्या शर्मिष्ठा चंदा पाल ने सैकत को बधाई देते हुए इसे गौरवशाली क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यहां स्कूल ही नहीं बल्कि आसनसोल के लिए गर्व की बात है। सैकत को सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। उसे भौतिकी में 100 में 100 अंक भी मिला था।

Leave a Reply