राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अभिनव ने जीते पांच मेडल
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव का शानदार प्रदर्शन जारी है अभिनव ने भोपाल में नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में पांच मेडल जीते हैं। उसके शानदार प्रदर्शन पर नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने बधाई दी। जैसा कि आप सभी जानते हैं अभिनव ने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। अपने शानदार प्रदर्शन से आसनसोल शिल्पांचल को उन्होंने गौरवान्वित किया है
उन्हें आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य के रूप में उनके होने पर गर्व है। उन्होंने अभिनव को उनकी भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अभिनव के स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर भी खुश हैं और उन्होंने अभिनव को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अभिनव के दादा राम चंद्र प्रसाद साव अपने पोते की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं।