West Bengal

West Bengal IPS transfer : आयोग ने हटाया था, नवान्न ने लौटाया

बंगाल मिरर, एस सिंह : चुनाव के दौरान आयोग ने विभिन्न पुलिस अधिकारियों का फेरबदल किया था। अब चुनाव बीतने के बाद राज्य सरकार ने उन अधिकारियों को वापस उनके पदों पर फिर से भेज दिया है। पांच जिलों के एसपी बदले गये हैं। कुल 11 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। आईपीएस कोटेश्वर राव को सुंदरबन पुलिस के जिला पुलिस अधीक्षक पद से हटा कर ट्रैफिक विभाग के अधीक्षक बना दिया गया था। अब उन्हें पदोन्नत कर फिर से सुंदरबन का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है. राज्य विधायक लवली मैत्रा के पति सौम्या रॉय का भी तबादला कर दिया गया. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी नाराजगी जताई थी। चुनाव के बाद, सौम्या को दक्षिण पश्चिम कोलकाता के डीसी के रूप में बदल दिया गया। आईपीएस अधिकारी अभिजीत बनर्जी की पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक पद पर वापसी हो गयी है।

धृतिमान सरकार की पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर वापसी हुई। साउथ वेस्ट कोलकाता डिविजन के डीसी रहे राहुल डे को एसटीएफ के डीसी के पद पर तैनात किया गया है. आयोग ने आशीष मौर्य को पुरुलिया का एसपी बनाया था, उन्हें  फिर से आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस में डीसी बनाया गया. पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक डाॅ. सोनवाने कुलदीप सुरेश को डीसी (सेंट्रल) बैरकपुर के रूप में तैनात किया गया है। वहीं राहुल डे को डीसी एसटीएफ कोलकाता पुलिस बनाया गया है। एसपी पूर्व मिदनापुर सौम्यदीप भट्टाचार्या को डीसी केएपी नियुक्त किया गया।चिन्मय मित्तल को एसपी दक्षिण दिनाजपुर से डीसी ट्रैफिक बैरकपुर नियुक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *