ASANSOLBusiness

Durgapur – Raghunathpur आर्थिक कॉरिडोर जल्द, फॉस्बेक्की ने मांगी बंद कारखानों की जमीन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Durgapur – Raghunathpur Economic Corridor ) आसनसोल व इसके आसपास बंद पड़े कारखानों की जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र बसाने के लिए व्यवसायिक संगठनों ने पहल की है। राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में विभिन्न व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इसमें राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में शामिल फास्बेक्की अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय और क्रेडाई महासचिव बिनोद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर से रघुनाथपुर के आर्थिक गलियारा बसाने का काम जल्द शुरू कयिा जाए। राज्य में तीन आर्थिक गलियारे बनाने की योजना है। उनलोगों ने प्रस्ताव दिया कि शिल्पांचल में जो भी बंद कारखाने हैं उसकी जमीन का आवंटन फास्बेक्की को नियमों के अनुसार किया जाए ताकि वहां पर विभिन्न लघु और मध्यम उद्योग विकसित किए जा सके।

संगठनों ने बैठक में यह भी कहा है कि यहां ग्लास फैक्ट्री, सेनरेले साइकिल फैक्ट्री समेत और भी कई कारखाने बंद पड़े हैं। इन कारखानों की जमीन वर्षों से खाली है। इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इन खाली जमीनों पर कानूनी अड़चनें भी हैं। इसमें जो भी कानून अड़चनें हैं, सरकार उसे दूर कर इसका आवंटन करे। मुख्यमंत्री ने भी इस मामले को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। कहा है कि इस पर विचार किया जाएगा। अच्छा प्रस्ताव है। इस दौरान फास्बेक्की चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, स्वप्न चौधरी, राजेश दारूका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *