ASANSOL

Railpar के युवक की हत्या कर शव दफनाया, 3 दोस्त गिरफ्तार

बंगाल मिरर, रेलपार : दोस्ती का नाम जिंदगी…. जिंदगी का नाम दोस्ती… गाना तो सभी ने सुना होगा…. लेकिन यहां दोस्तों ने दोस्त की जिंदगी ही छीन ली। पुराने विवाद में तीन दोस्तों ने रेलपार के भिश्ती मोहल्ला के मोहम्मद. नसीम उर्फ मुन्ना की हत्या कर शव को गौरांडी में मैदान में दफना दिया। आज 5 दिन बाद पुलिस ने मुन्ना का का जमीन में गड़ा हुआ शव बरामद किया । उसके परिजनोंने हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

criminologist in gloves zipping bag with dead body
Photo by Faruk Tokluoğlu on Pexels.com

जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इस्तेखार और मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार किया. इन तीनों के साथ 11 जून को नसीम लालगंज स्थित पशु बाजार गया था। फिर नसीम घर नहीं लौटा। गौरांडी रोड पर चाकडोबा में काली मंदिर के पास जमीन में गड़ा हुआ नसीम का क्षत-विक्षत शव मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चलाहै पुराने विवाद या झगड़े के चलते नसीम का चेहरा ढंककर और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर सबूत मिटाने के लिए शव को मैदान में दफना दिया ।तीनों फिलहाल पुलिस की रिमांड मेंहै

Leave a Reply