North Bengal NewsWest Bengal

Train Accident : 5 की मौत 30 घायल, घटनास्थल पर आ रहे रेल मंत्री

कंचनजंघा एक्सप्रेस को मालगाड़ी की टक्कर, दो बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, सीएम ने जताई चिंता

बंगाल मिरर, सिलीगुड़ी : सियालदह आने के दौरान कंचनजंघा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है इस हादसे में ट्रेन की दो बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं सिलीगुड़ी में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है.  उधर, इस हादसे के कारण बचाव कार्य भी बाधित हो रहा है।  जिस लाइन पर हादसा हुआ वह कोलकाता से सिलीगुड़ी तक का मुख्य रेल लिंक है.  परिणामस्वरूप, लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने मौके से कहा, ”मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे से टकरा गई.  पांच लोगों की मौत हो गई.  25 से 30 लोग घायल.  संख्या बढ़ सकती है.  मालगाड़ी के इंजन को गैस कटर से काटना चाहिए।  घायलों को अस्थायी तौर पर आगे की जगह पर ले जाया जा रहा है.  वहां से इसे आवश्यकतानुसार अस्पताल भेजा जाएगा।  घायलों की हालत स्थिर है.



स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार सुबह निर्धारित समय पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना हुई।  हादसा नीचबाड़ी और रंगापानी स्टेशन के बीच हुआ.  बताया जा रहा है कि पीछे से एक मालगाड़ी आई और ट्रेन से टकरा गई.  टक्कर की तीव्रता के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे की ओर से 4 कोच पटरी से उतर गईं और किनारे गिर गईं।



मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया।  उन्होंने लिखा, ”मुझे अभी दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में ट्रेन दुर्घटना की खबर मिली.  मुझे अभी विस्तृत जानकारी नहीं है.  मैंने सुना है कि मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।  जिलाधिकारी, एसपी, डॉक्टर और एंबुलेंस मौके पर पहुंची.  युद्धकालीन बचाव अभियान शुरू हो रहे हैं

दुर्घटनास्थल की तस्वीरों से पता चलता है कि जिस  कोच को टक्कर मारी गई थी वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ह  एक कमरा लाइन से ऊपर उठ गया है।  स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.  इलाके में बारिश भी हो रही है.  कई लोग सिर पर छाते लेकर घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *