Asansol – Durgapur में अवैध कब्जा रोकने के लिए ADDA जारी करेगा हेल्पलाइन
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol – Durgapur में अवैध कब्जा रोकने के लिए ADDA जारी करेगा हेल्पलाइन आज साउथ बंगाल फेडेरेशन ( एसबीएफसीआई)का एक प्रतिनिधि मंडल ने नव नियुक्त Adda चेयरमैन Kabi Dutta ko सम्मानित किया , ज्ञात रहे कि श्री दत्ता, SBFCI के आजीवन मानद सदस्य भी हैं , ADDA की समस्या के बारे में श्री दत्ता को नये सिरे से बताने की कोई ज़रूरत नहीं है ।एसबीएफसीआई प्रतिनिधि मंडल में वि के ढल , महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, raniganj के उद्योगपति राजू चौधरी, शंकर ( रिजू) चैटर्जी , हरिनारायण अग्रवाल, बर्नपुर चैम्बर के सचिव सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित थे




एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वी के ढल ने कबी दत्ता के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद संदेश भेजा है कि ADDA के इतिहास में पहली बार व्यवसायी वर्ग को इतना सम्मान मिला है ।
SBFCI के प्रतिनिधियों से मिलने से पहले श्री दत्ता की एक वर्चुअल बैठक मुख्यमंत्री के साथ हुई , इस बैठक में मुख्य मंत्री ने पहली बार अतिक्रमण पर नाराज़गी जतायी ।
श्री Dutta ने कहा कि जल्द ही asansol और दुर्गापुर के लिये दो अलग अलग व्हाट्सअप नंबर जारी किए जाएँगे , उस नंबर पार कोई भी नये सिरे से अगर कहीं अतिक्रमण का प्रयास किसी को भी नज़र आता हैं तो उस व्हाट्सऐप नम्बर पर photo भेजने से तुरन्त कारवाई की जाएगी ।
- সিসি ক্যামেরায় ধরা পড়ে চোরের কীর্তি
- আসানসোলে ” সাধারণ গ্রন্থাগার দিবস” উদযাপন উপলক্ষে অনুষ্ঠান
- পুজো কার্নিভাল ২০২৫ : মন্ত্রী মলয় ঘটকের উপস্থিতিতে আসানসোলে জেলা প্রশাসনের প্রস্তুতি বৈঠক
- Asansol Carnival 2025 : प्रशासन ने शुरू की तैयारी
- SBFCI NAVRATNA AWARDS 2025 : 3 मंत्रियों ने उद्यमियों को दिया सम्मान