ASANSOL

Asansol डिसरगढ़  में चंदा को लेकर हंगामा, ट्रक पर पथराव का आरोप

बंगाल मिरर, कुल्टी : ( Asansol Live News Today ) सरस्वती पूजा के चंदा के नाम पर जबरन गुंडागर्दी का  आरोप लगा। बुधवार को आसनसोल के कुल्टी में इस घटना से हड़कंप मच गया। ट्रक पर पथराव और हंगामा से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक कच्ची सब्जियों को लेकर कोचबिहार से झारखंड के रांची जा रहा था। कुल्टी थाने के सांकतोड़िया थाना क्षेत्र के डिसेरगढ़ पुल पर चढ़ने से ठीक पहले एक स्थानीय क्लब के सदस्य सरस्वती पूजा के लिए चंदा ले  कर रहे थे. कथित तौर पर उनलोगों ने सब्जियों से लदे ट्रक को रोक लिया

चंदा को लेकर हंगामा

. उन्होंने ट्रक चालक सुदीप्त गुहा से पैसे की मांग की। इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। धीरे-धीरे उनके बीच मारपीट होने लगी इसके बीच अचानक रंगदारी मांगने वालों ने ट्रक पर पथराव कर दिया। उस पत्थर पर ड्राइवर के सामने वाली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। और टूटा शीशा जाकर ड्राइवर के चेहरे पर जा लगा. चालक घायल हो गया।घटना की खबर मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंच गई. 

चालक ने बताया कि युवक चंदा की मांग कर रहे थे। मैंने  उसका विरोध किया तो मेरे ट्रक पर पत्थर फेंके गए। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैपुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।हालांकि आरोपी युवकों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला

Leave a Reply