ASANSOL

Asansol Garbage Tax चेंबर का 6 सूत्री प्रस्ताव

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम द्वारा लगाए गए गार्बेज टैक्स को लेकर व्यवसायियों के साथ चल रही थी।‌इसी बीच निगम प्रशासन ने व्यावसायिक संगठनों से प्रस्ताव मांगा है इसी बीच आसनसोल चैंबर्स की ओर से 6 सूत्री प्रस्ताव दिया गया है।


    चेंबर के सचिव शंभू नाथ जाने निगम आयुक्त को लिखे गए पत्र में कहा है कि सर्वप्रथम आपको धन्यवाद देना चाहूंगा कि 11..6.2024 को आपने गार्बेज टैक्स को लेकर हमलोगों के साथ बैठक की और उस बैठक में आपने हमलोगों से गार्बेज टैक्स को लेकर लिखित प्रस्ताव की मांग की ।


    उसी मद्देनजर हमलोगों का ये निम्नलिखित प्रस्ताव है ।
    1. ये गार्बेज टैक्स बड़े शहरों को देखकर बनाया गया  है । जो आसनसोल के लिए उपयुक्त नहीं है ।
2. कोरोना काल के बाद आसनसोल की व्यवसायिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि हमारे व्यवसायी  इस अतिरिक्त भार का वहन कर सके ।
  3. मैं नहीं समझता कि पश्चिमी बंगाल के और भी नगर निगम या म्युनिसपेलटी में इस तरह का टैक्स लगाया गया है ।


   4. कुछ वर्षों पहले आसनसोल के होटलों एवं मैरेज हॉल के उपर एक सामान्य गार्बेज टैक्स लगाया गया था । जिसे नगर निगम ने व्यवसायियों की असुविधा को देखते हुए बन्द कर दिया था ।
    5. हमलोगों का आपसे अनुरोध है कि नगर निगम गार्बेज के लिए अपनी परिसेवा आरंभ करें लोग जागरूक होकर खुद गार्बेज टैक्स के लिए आगे आयेंगें ।
    6. अगर निहायत ही जरूरी हो तो कुछ वर्षों पहले जो गार्बेज टैक्स था उसे पुनर्बहाल किया जा सकता है ।  
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *