Asansol रेलवे के फैसले का रेलपारवासियों ने किया विरोध, पहले सुधारे नये पुल की हालत
बंगाल मिरर, रेलपार(आसनसोल): आसनसोल रेल पार के लोगों ने रेलवे द्वारा महुआ डंगाल के पुनारे टनल( अंधेरिया पुल) को बंद करने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया इस बारे में स्थानीय निवासी शाहनवाज खान उर्फ रॉकी ने बताया कि यह पल अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है इस स्कूल से होकर रेलपार की पूरी जनता आना-जाना करती है चाहे वह बाजार जाना हो चाहे वह व्यवसाय के लिए आना-जाना करना हो या फिर बच्चों को स्कूल पहुंचना हो हर एक इंसान इसी पुल का इस्तेमाल करता है बगल में एक नया पुल बनाया गया है लेकिन उस पुल में हमेशा गंदा पानी जमा रहता है।
वहीं बगल में ही मंदिर और मस्जिद है और लोगों को गंदे पानी से होकर वहां जाना पड़ता है जो की बिल्कुल सही नहीं है अब रेलवे द्वारा इस पुल को बंदकरने की बात कही जा रही है जिसका यहां के लोगों द्वारा पूरजोर विरोध किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो नया पुल बनाया गया है उसकी रखरखाव करनी होगी और इस पुराने पुल को हरगिज बंद होने नहीं दिया जाएगा