अवैध बालू – कोयले के वाहन बने आतंक, पुलिस मूकदर्शक, बाउरी समाज का प्रदर्शन
बाराबनी थाना के खिलाफ विरोध करने सीपी कार्यालय जा रहे आन्दोलनकारियों को पुलिस ने रोका
बंगाल मिरर, आसनसोल :बाउरी समाज के लोगों ने आज बीएनआर मोड़ से एक विशाल रैली निकाली यह रैली की शक्ल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट जाकर बाराबनी थाना पुलिस के खिलाफ ज्ञापन देने वाले थे इस ज्ञापन के जरिए वह अवैध बालू और कोयला के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना चाहते थे। यह अवैध बालू और कोयल को लेकर बाराबनी थाने की गतिविधियों से नाराज हैं इनका आरोप है कि मेन रोड छोड़कर 400 से ज्यादा अवैध और बालू और कोयले से लदी गाड़ियांरोज़ उनके गांव के अंदर से गुजरती है जिससे इलाके में बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है लेकिन फिर भी बाराबनी थाने की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती
इसी को लेकर आज पुलिस आयुक्त को वह ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन जब उनकी रैली को आसनसोल साउथ थाने के पुलिस फांड़ी द्वारा रोक दिया गया तो यह लोग वापस बीएनआर मोड पहुंच गए यहां पर बावरी समाज के लोगों ने बाराबनी थाने के पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया कि पुलिस और स्थानीय कुछ राजनीतिक दल के नेताओं की मिले भगत से इलाके में अवैध रूप से बार-बार कोयले के ट्रक में रोड छोड़कर उनके बाराबनी ग्राम इलाके से गुजरती है हर रोज 400 से ज्यादा संख्या में गाड़ियां गुजरती है ऐसे में हमेशा यहां पर हादसे का खतरा बना रहता है