Asansol : स्प्रे मारकर घर में लाखों की चोरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के श्रीपल्ली इलाके में कल रात एक घर में चोरों ने एक बहुत बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया घटना के बारे में घर की मालकिन झूमा चटर्जी ने बताया के उनके घर में एक परिवार ए किराएदार के रूप में रहता है आज सुबह उनको अपने गांव जाना था आज सुबह जब पति-पत्नी उठे तो उसे व्यक्ति ने देखा कि उनका मणि बाग नीचे पड़ा हुआ है उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि उन्होंने मणि बैग लिया था या नहीं उनकी पत्नी ने इनकार किया इसके बाद उनकी पत्नी को कुछ शक हुआ तो वह अपना पर पर्स देखने गई तो देखा कि उनका भी पर्स नीचे पड़ा हुआ है और उनके पर्स में जो गहने थे वह चोरी हो गए हैं
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/07/img_20240705_1230226681468964165415836-500x280.jpg)
उन्होंने बताया कि उसे व्यक्ति के मनी बैग में साढ़े चार हजार रुपए थे और उनकी पत्नी के पर्स में भी ढाई हजार रुपए और कुछ गहने थे जो चोरी हो गए उन्होंने कहा की आशंका की जा रही है कि अपराधियों ने नशीली दवा स्प्रे करके पति पत्नी को बेहोश कर दिया इस वजह से जब गैस कटर से उन्होंने खिड़की को काटने की कोशिश की तो पति पत्नी को पता नहीं चला हालांकि चोर खिड़की के रास्ते से नहीं घुसे थे उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से उन्होंने कमरे के अंदर आने का दरवाजा हल्का खुला रखा था चोर बालकनी के रास्ते ऊपर चढ़े और उसे खुली हुई दरवाजे से अंदर घुसे
उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया वही जब हमने किराएदार से बात की तो उन्होंने कहा कि रोज की तरह कल रात को भी बोलो सोए थे उसे व्यक्ति ने बताया कि उनको रात में कुछ आवाज तो आई थी लेकिन उनकी नींद इतनी ज्यादा थी कि वह उठ नहीं पाए अब उनको लग रहा है कि शायद कुछ नशीली दवा का स्प्रे किया गया था जिस वजह से वह नींद से उठ नहीं पाए उन्होंने बताया कि उनके मणि बाग में 4:30 हजार रुपए थे और उनकी पत्नी के पर्स में ढाई हजार रुपए और कुछ गहने थे उन्होंने कहा कि तकरीबन 4 से साढ़े चार लख रुपए के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया वहीं उनकी पत्नी ने भी कहा कि आज सुबह उनको गांव जाना था वह लोग तैयार हो रहे थे जब उनको इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने कहा कि चोरों ने उनकी अलमारी में से उनका पर्स निकाला और गहने लेकर फरार हो गए उन्होंने कहा कि वह इस घर में पिछले 9 महीने से किराएदार के रूप में रह रहे हैं लेकिन पहले कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई