आसनसोल के मिश्रा दंपत्ति की 36 वीं सालगिरह विम्बलडन कोर्ट में, आधिकारिक सोशल मीडिया पर हुआ प्रसारित
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के प्रसिद्ध क्रिकेटर, विख्यात क्विज मास्टर एवं हेल्थवर्ल्ड के वरिष्ठ अधिकारी कमलेंदु मिश्रा अपनी पत्नी के साथ लन्दन टूर पर अपने बेटे के पास गये हुए है । इसी दौरान लन्दन स्थित में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित विश्व की सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स विम्बलडन प्रतियोगिता के कोर्ट पर उन्होंने अपनी शादी की 36 वीं सालगिरह मनाई। उनके इस अविस्मरणीय पल को विम्बलडन के आधिकारिक अकाउंट से स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार के फेसबुक और यूटूब चैनल में प्रसारित की किया गया है।
उन्होंने वीडियो में कहा की ये लम्हा उनके लिये काफ़ी भावुक लम्हा है और खुशियों से भरा है और ये हमदोनो का ड्रीम था जो आज पूरा हुआ है । उन्होंने कहा अबतक टीवी पर देखता था आज हक़ीक़त में इस जगह पर बैठकर लॉन टेनिस का आनंद उठाने का अपना अलग ही मजा है । ये वही जगह है जंहा लियण्डर पेश, महेश भूपाती, सानिया मिर्जा ने खेल कर अपने देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने कहा विम्बलडन देखूंगा ये सोचा यहां किन्तु इस जगह कोर्ट पर बैठ कर देखूंगा ये कभी नहीं सोचा था जो मेरे बेटे की वजह से सच हुआ । यँहा उन्होंने स्ट्रांबेर्री खाने के बाद कहा की वाकई इसका भी अलग मजा है ।