ASANSOL

Astral का प्लंबर मीट, ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम, बांटे गये हेलमेट

बंगाल मिरर, आसनसोल : एस्ट्रल पाइप द्वारा सुधा उद्योग के सहयोग से होटल पार्वती में कल रात प्लंबर मीट का आयोजन किया गया था। इस दौरान कंपनी द्वारा जहां अपने प्रोडक्टस और स्कीम की जानकारी प्लंबरों को दी। इसके साथही आसनसोल सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया। इसमें साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल और उनकी टीम ने ट्रैफिक जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान प्लंबरों को कंपनी की ओर से हेलमेट भी प्रदान किया गया। आयोजन में सुधा उद्योग के शुभ्र नारायण गोराई और सी शंकर मुरली की सक्रिय भूमिका रही।

ट्रैफिक प्रभारी चिन्मय मंडल ने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। सभी प्लंबर वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। क्योंकि जीवन अनमोल है। यहां जो हेलमेट दिया गया है, उसका उपयोग जरूर करें। आप सुरक्षति रहेंगे तो ही आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *