ASANSOL-BURNPUR

समाजसेविका जया बजाज ने एक सौ जरूरतमंदों को राशन सामग्री प्रदान की

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज :रानीगंज ÷      रानीगंज गुरुवार को हाथिया स्थित समाज सेविका जया बजाज ने अपने आवास से ही एक सौ जरूरतमंद लोगों को  1 महीने की राशन सामग्री प्रदान की उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के वक्त बहुत से जरूरतमंद लोगों को भोजन नसीब नहीं हो रहा है    , दैनिक मजदूर का कार्य करने वाले लोगों के पास काम नहीं होने के कारण उनका परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है

अनाज लेने के लिए पैसे उनके पास नहीं है ऐसे वक्त में हम सभी लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद करें एवं उन्हें भोजन उपलब्ध करवाएं एवं अनाज प्रदान करें  l    उन्होंने कहा कि अनाज वितरण का कार्य हम निरंतर करेंगे l

advt.

Leave a Reply