बर्नपुर में मोहर्रम पर पगड़ी वितरण
बंगाल मिरर, बर्नपुर : मोहर्रम के पवित्र अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम के 82 नंबर वार्ड इलाके में रानीगंज के पूर्व विधायक का सोहराब अली के नेतृत्व में नौजवान अहले सुन्नत कमेटी द्वारा पगड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय रानीगंज के वर्तमान विधायक तापस बनर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल समाजसेवी पवन गुटगुटिया राकेश शर्मा अधिवक्ता संग्राम सिंह सहित और भी विशिष्ट लोग उपस्थित थे




यहां पर सोहराब अली के नेतृत्व में सभी को पगड़ी पहनाई गई इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल क्षेत्र की परंपरा है कि यहां पर सभी लोग मिलजुल कर हर एक त्यौहार को मनाते हैं और उनको पूरा भरोसा है कि यह परंपरा हमेशा जारी रहेगी उन्होंने कहा जिस तरह से हर साल सोहराब अली पगड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित करते हैं वह बेहद सराहनीय है