RANIGANJ-JAMURIA

कोयलांचल का सुप्रसिद्ध सीबीएसई बोर्ड का ज्ञान भारती स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में कक्षा पांचवी का छात्र करण दीप सिंह को संगीत प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह म, रानीगंज   :  रोना कभी नहीं रोना चाहे टूट जाए कोई खिलौना गीत की प्रस्तुति पर स्कूल के कक्षा पांचवी के छात्र करण दीप सिंह को स्कूल प्रबंधक कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया इस छात्र को स्कूल के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाया गया  स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरवन कुमार तोदी  ने कहा कि करण दीप सिंह अगर संगीत का अभ्यास सत प्रतिशत मन लगाकर करें तो आने वाले दिन में संगीत के क्षेत्र में पूरा सिलपंचल में परचम लहरा सकता है वही स्कूल के संगीत शिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगीत शिक्षक श्रीकांत मुखर्जी ने कहा कि  छात्र करन दीप की प्रतिभा संगीत के क्षेत्र में अव्वल है इस निखारने की जरूरत है

अगर नियमित अभ्यास किया जाए तो आने वाले दिनों में सारेगामापा एवं इंडियन आइडियल जैसे कार्यक्रम में इसे अवसर मिल सकता है केवल रात दिन मेहनत करने की जरूरत है l

Leave a Reply