Asansol ट्रेड लाइसेंस पोर्टल ठप व्यवसायी परेशान, मंत्री को पत्र
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बेवसाइट पर कई विभागों के काम आनलाइन नहीं हो पा रहे हैं। खास कर ट्रेड लाइसेंस के लिए व्यवसायियों में खलबली मच गई है। बेवसाइट पर लाइसेंस डिपार्टमेंट के नाम से पोर्टल पर कोई भी काम नहीं हो रहा। इस पर चैंबर ने आपत्ति जताई है। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने मंगलवार को शहरी विकास और नगर पालिका मंत्रालय के मंत्री फिरहाद हकीम को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने ट्रेड लाइसेंस पोर्टल को लेकर हो रही परेशानी की शिकायत की है।
कहा है कि लगभग एक महीने से ट्रेड लाइसेंस पोर्टल में कोई काम नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण व्यवसायी वर्ग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री फिरहाद हकीम से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इस पोर्टल को सुचारू ढंग शुरू करने की व्यवस्था की जाए। ताकि व्यापारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। शंभू नाथ झा ने बताया है कि ट्रेड लाइसेंस व्यवसायियों के लिए महत्वपूर्ण पहलू है। पोर्टल के जरिए लाइसेंस के लिए आवेदन करना, उसका रिनुअल करना, फीस जमा करना आदि काम सब आनलाइन ही होते हैं। लेकिन करीब एक महीने से सब काम ठप है। व्यवसायी मेनुअली नगर निगम में कराने नहीं जा सकते हैं। इससे उन्हें समय व व्यवसाय दोनों का नुकसान होगा।