अवैध कनेक्शन से चल रहे होटल, कारखाने, पीएचई ने शुरू किया एक्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिला पीएचई विभाग की तरफ से मुख्य पाइप लाइन से अवैध रूप से कनेक्शन लिए जाने के खिलाफ गुरुवार से तीन दिवसीय अभियान शुरू किया गया है इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो के किनारे जितने भी कमर्शियल संस्थान है उनको अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई इनमें रेस्टोरेंट गैरेज केक फैक्ट्री नर्सरी आदि के मालिकों को आज अभियान के दूसरे दिन चेतावनी दी गई उनको कहा गया कि अगर उन्होंने अवैध रूप से लिए गए पानी के कनेक्शन को अपने से नहीं काट दिया तो अगले दिन आकर अधिकारी व कलेक्शन बंद कर देंगे इसके साथ ही कल जमुरिया इलाके में अधिकारियों द्वारा अभियान के तहत जिन लोगों को पानी के अवैध कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई थी आज उन अवैध कनेक्शन को अधिकारियों द्वारा काट दिया गया
आपको बता दें कि यह तीन दिन का अभियान है आज इस अभियान का दूसरा दिन है यह अभियान चल भी जारी रहेगा इस बारे में विभाग के जूनियर इंजीनियर सौमेन कुंडू ने बताया कि कल से इस अभियान की शुरुआत की गई थी कल जिन लोगों को चेतावनी दी गई थी उनमें से जिन लोगों ने अपने आप अवैध कनेक्शन को नहीं काटा था आज अधिकारियों द्वारा उन कनेक्शन को काट दिया गया और आज भी अवैध रूप से कनेक्शन लेने वाले विभिन्न कमर्शियल संस्थाओं के मालिकों को अपने आप अवैध कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई अगर इन्होंने भी खुद से यह कनेक्शन नहीं काटा तो कल जाकर अधिकारियों द्वारा अवैध कनेक्शन को काट दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि कल भी अभियान जारी रहेगा उन्होंने बताया कि कल 46 नाम की सूची उनके पास है जिन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से वॉटर कनेक्शन लिया हुआ है कल आठ लोगों को चेतावनी दी गई थी आज 15 से 20 लोगों को चेतावनी दी जाएगी आज डीवीसी मोड़ से लेकर चांदा मोड तक यह अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इस तरह से अवैध कनेक्शन लिया है उनका अवैध कनेक्शन एचपी विभाग पीएचई विभाग द्वारा काटा जा रहा है इसके बाद भी अगर उन्होंने इस तरह से अवैध कनेक्शन लिया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी