Asansol अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
बंगाल मिरर, कुल्टी : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद एक बार फिर अवैध निर्माण पर आसनसोल नगरनिगम का बुलडोजर चला है। कुल्टी के नियामतपुर में जीटी रोड के किनारे स्थित अवैध निर्माण को बुधवार को आसनसोल नगर निगम के इंजीनियरों और कर्मियों ने ध्वस्त किया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। नगरनिगम के विधि सलाहकार सायंतन मुखर्जी, सहायक अभियंता नयन नष्कर के नेतृत्व में टीम मौजूद रही।














बतयाा जाता है कि आसनसोल नगर निगम के नियामतपुर इलाके में पेट्रोल पंप के बगल में मो इस्लाम के घर को अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया। मो. अंसार ने कहा कि इस्माइल ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और बिना नक्शे के वहां घर बना लिया. आसनसोल नगर निगम में शिकायत के बाद स्थानीय पार्षद को सूचित किया गया तथा हाईकोर्ट में मामला किया गया। जिसके बाद उच्च न्यायालय से अवैध घर को तोड़ने का आदेश आया. , आसनसोल नगर निगम ने इसे तोड़ना शुरू कर दिया। वहीं, मो. इस्माइल ने कहा कि यहां अधिकतर मकान ही बिना अनुमति के बनाये गये हैं।


