गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल ने मनाया सेवा दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरु गोविंद
सिंघ स्टडी सर्किल की समूह टीम द्वारा सेवा दिवस का पालन किया गया । इस अवसर पर आसनसोल के जिला अस्पताल में लगभग 700 मरीजों में खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई। । सामग्री वितरण से पहले संस्था के समूह सदस्यों द्वारा अकाल पुरख के समक्ष अरदास की गई।
आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास को गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट करके सम्मानित किया गया।
गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्किल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंघ ने बताया कि सिख धर्म में श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व
को सेवा दिवस के रूप में इसलिए पालन किया जाता है क्योंकि जब श्री गुरु हरकिशन साहिब जी 7 वर्ष की आयु में दिल्ली पहुंचे उसे समय वहां हैजा एवं चेचक रोग फैला हुआ था गुरु साहिब जी ने अपने हाथों से मरीजों की सेवा की एवं सेवा करते-करते वह खुद रोगग्रस्त हो गए एवं 8 वर्ष की आयु में वह परम ज्योति में विलीन हो गए।
इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंघ स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल के
सेह -अध्यक्ष सरदार रमेश सिंघ गंभीर, राज्य सचिव सरदार जसपाल सिंघ, कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंघ, सह-कोषाध्यक्षम सरदार परमजीत सिंघ,महिला इकाई की सह-अध्यक्ष बीबी रविंदर कौर, सचिव बीबी जसबीर कौर , आसनसोल इकाई के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंघ, कुमारधुबी इकाई के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंघ एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।