Indian Bank ने नीलाम की गई संपत्ति को किया हैंडओवर
बंगाल मिरर, आसनसोल: Indian Bank ने नीलाम की गई संपत्ति को किया हैंडओवर। बैंक से कर्ज लेकर उसे न चुकाने वाले खाता धारकों पर इंडियन बैंक लगातार सख्ती बरत रही है। आसनसोल में करीब 45 लाख रुपए का लोन न चुकाने पर बैंक ने श्री बालाजी कलेक्शन द्वारा गिरवी रखे गए संपत्ति की नीलामी कर दी इससे बैंक को 37 लाख-60000 प्राप्त हुए 3 महीने पहले हुई नीलामी के बाद आज उसके बोलीदाता को संपत्ति हैंडओवर किया गया।



इस मौके पर बैंक के मुख्य प्रबंधक दयानंद कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक ए कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण कुमार, दिनेश सेन आदि मौजूद थे। बैंक की ओर से बताया गया कि श्री बालाजी कलेक्शन द्वारा एसबी गोरई रोड में एक मकान को गिरवी रखकर लोन लिया गया था लोन लिए राशि और ब्याज मिलकर बैंक का 45 लख रुपए बकाया था बार-बार नोटिस देने के बाद भी जब भुगतान नहीं किया गया तो बैंक ने संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी नीलामी की गई इस नीलामी से बैंक को 37 लाख ₹60000 प्राप्त हुआ