ASANSOL

Asansol बाजार में जलजमाव न होने से राहत, चेयरमैन को दिया धन्यवाद

स्टेशन रोड और बरुआ बाजार टनेल में भी नहीं जमा पानी

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में कल से ही लगातार बारिश हो रही है चारों ओर सिर्फ अपनी ही पानी है। आसनसोल नगर निगम के बहुत सारे वार्ड पानी में डूब चुके हैं लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। कई जगह पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। पूरा रेल पर पानी में डूबा हुआ है लोगों का वहां से पलायन जारी है। इन सब वार्ड में एक बाजार इलाका का 44 नंबर वार्ड का जिक्र करना जरूरी है। बारिश में यह इलाका सबसे पहले जगल मग्न हो जाता था। बस्तिन बाजार एनएस रोड बनारसी लाल धर्मशाला के पास की दुकानों में तीन-तीन चार-चार फीट पानी घुस जाता था। बड़ा नाला का पानी सबके घरों में घुस जाता था।

लेकिन पिछले दो सालों से यह सब देखने को नहीं मिल रहा। इसका एक ही कारण है आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी का अथक प्रयास। इन्होंने अपने स्तर से पूरे वार्ड में जहां-जहां जल जमने की समस्या थी उसका निदान किया। आज पूरे वार्ड के लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं और उनका नाम लेते हैं की आसनसोल में हर वार्ड का पार्षद अमरनाथ चटर्जी जैसा काम करें और समस्याओं से छुटकारा दिलाए। वहीं आसनसोल स्टेशन रोड पर भी जलजमाव होने से लोगों को राहत मिली। इसके लिए डीआरएम चेतनानंद सिंह आर मंडल रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *