नियामतपुर में राशन डीलर पर धांधली का आरोप, फूड कंट्रोलर से शिकायत
बंगाल मिरर, आसनसोल: मंगलवार को कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल कमेटी द्वारा पश्चिम बर्द्धमान फूड कंट्रोलर से मुलाकात की गई और नियामतपुर के राशन डीलर के बारे में शिकायत की गई । इस मौके पर कांग्रेस की ओर से पार्षद एस एम मुस्तफा, सलाउद्दीन अंसारी, मनीष बरनवाल, काजल दा आदि उपस्थित थे।
इस बारे में कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल कमेटी के उपाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि राशन डीलर वहां के गरीब लोगों 3 महीने का फिंगरप्रिंट ले लिया लेकिन उन्हें राशन उपलब्ध नहीं कराया चौथे महीने जब वहां के लोग राशन लेने गए तो उनके साथ बदतमीजी करके उन्हें भगा दिया गया लोगों के हाथ में सौ रुपये थमाकर कहा गया कि फिर कभी वह वहां पर नहीं आए ।
उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं का कार्ड वहां पर नहीं है तो 3 महीने तक उनसे फिंगरप्रिंट क्यों लिया गया वहां मौजूद पार्षद एसएम मुस्तफा ने कहा कि नियामतपुर के राशन डीलर की मनमानी की वजह से वहां पर जरूरतमंद लोग परेशान हो रहे हैं जिला फूड कंट्रोलर से मुलाकात की और समस्या के समाधान के लिए उनसे गुहार लगाई