ASANSOL

Asansol CMPDIL कार्यालय पर एचएमएस का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  बुधवार को आसनसोल के सीएमपीडीआई दफ्तर में सीएमसीएचएमएस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनियन की ओर से जितेंद्र कुमार सिंह, अनूप बनर्जी, अमित गोस्वामी, प्रसनजीत राय, गणेश केवड़ा आदि मौजूदथे।इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज के इस विरोध का प्रदर्शन में स्थाई और अस्थाई दोनों एकेडमी उपस्थित हैं उनका कहना है कि जब से सैप पद्धति से वेतन का हिसाब रखा जा रहा है तब से श्रमिकों का 13 दिन का वेतन बकाया हो गया है कुछ श्रमिकों को उनका 13 दिन का वेतन मिल चुका है लेकिन बाकियों को अभी तक नहीं मिला है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआइ आर आई 1 से कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी पर भेजा जाता है लेकिन अभी तक कर्मचारियों को रविवार मानकर उनका वेतन दिया नहीं गया है इस बारे में उन्होंने प्रबंधन के साथ-साथ जिला शासक को भी पत्र लिखा है जिला शासक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द उनका इलेक्शन ड्यूटी का पैसा आ जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की भी मांग की गई उन्होंने बताया कि ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलने में असुविधा हो रही है इस बारे में भी आज के प्रदर्शन के दौरान आवाज बुलंद की गई। वहीं कर्मचारियों के पीएफ और ईएसाई को लेकर भी बात रखीगई। उन्होंने साफ कहा कि अगर प्रबंधन द्वारा इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में संगठन के नेता एसके पांडे के नेतृत्व में हड़ताल किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *