Tax और Fund प्रबंधन पर एसबीएफसीआई महिला शाखा कनकधारा द्वारा सेमिनार का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल, 7 अगस्त 2024: एसबीएफसीआई की महिला शाखा, कनकधारा ने आज “कर और निधि प्रबंधन” पर एक प्रभावशाली सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया।
अध्यक्ष अंजना कौर ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की महिलाओं को व्यापार करने में आसानी और उद्यमिता कौशल के विकास के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीमती नेहा अग्रवाल, और श्री अभिषेक अग्रवाल थे। उन्होंने आयकर, धन सृजन, पूंजी वृद्धि, नई कर व्यवस्था और निवेश के अन्य तरीकों और कर छूट पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक जानकारी प्रदान की।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने वक्ताओं के विचारों को बड़े ध्यान से सुना और उनसे लाभ उठाया। सचिव नबनिता बनर्जी ने बतौर टीम ये सुनिश्चित किया कि प्रत्येक सहभागी को अपनी वित्तीय जानकारी को बढ़ाने का मौका मिले और वे अपने व्यवसाय को और अधिक सशक्त बना सकें। उपस्थित एक्जीक्यूटिव सदस्य मधु डुमरेवाल ने कहा कि कनकधारा का उद्देश्य ऐसे और अधिक ज्ञान सत्र आयोजित करना है, ताकि क्षेत्र की महिलाएं वित्तीय स्वतंत्रता और उद्यमिता में आगे बढ़ सकें। अन्य उपस्थित सदस्य भावना पटेल, सोनिया पचीसिया, पूजा उपाध्याय, रुचिका डोकनिया, मनीषा अग्रवाल, प्रियंका चोपड़ा, आदि सभी सदस्यगण के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।