ASANSOL

महिला ने लगाया अपने बेटे को अपहरण कर पैसे मांगने का आरोप

आरोपियों का दावा लेनदेन को है विवाद, पुलिस ने बुलाया दोनों को

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साऊथ थाना अंतर्गत मोहिसीला इलाके की रहने वाली पूनम देवी ने आसनसोल के एक सिविक वोलेंटियर व उसके दो साथी पंकज और राहुल के ऊपर अपने  16 वर्षीय बेटे आदित्य राज का अपहरण कर नॉर्थ थाना अंतर्गत तपसी बाबा मंदिर इलाके मे किसी मकान मे कैद कर रखने का आरोप लगाया है।

पूनम देवी ने अपने आरोपों मे यह कहा है की उनके पास उनके मोबाईल मे ऐसे कई मैसेज और फोन कॉल और कुछ विडिओ और फोटो हैं जो यह प्रमाण करने के लिये काफी है की उनके बेटे आदित्य राज को इन तीनो ने अपहरण कर तपसी बाबा मंदिर इलाके मे कैद कर रखने व उसे जिंदा छोड़ने के एवज मे एक दो बार नही बल्कि कई बार कभी दस हजार तो कभी पाँच हजार रुपए लिये हैं, यह कहकर की अगर उनका बेटा उन्हें पैसे नही देता है तो वह उसे किसी झूठे केश मे फंसा देंगे या फिर उसकी हत्या कर उसका शव ऐसे गायब कर देंगे की किसी को पता तक नही चलेगा।

पूनम ने कहा डर और भय के कारण उनका बेटा घटना के बारे मे कभी नही बताया और वह हर समय चिंतित रहने लगा जिस वजह से वह बीमार तो हुआ ही साथ मे अपनी पढ़ाई लिखाई तक छोड़ दिया, जिसके बाद जब उसका उन्होने चिकित्सक से इलाज शुरू कराई और उससे पूछा की आखिर ऐसा क्या हुआ है की वह इस तरह की हरकत कर रहा है तब जाकर उनके बेटे आदित्य राज ने पूरी घटना बताई और कई मैसेज फोन कॉल सहित कई कुछ वीडियो फुटेज भी दुखाए, जिसके बाद वह नॉर्थ थाना मामले की शिकायत के लिये पहुँच गई, जहाँ दो से तीन दिनों तक उनको थाने के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा इधर -उधर टहलाया गया, मामले को रफा दफा कर आपसी समझौता कर लेने के लिये, बावजूद उसके यह तीनो अपनी आदतों से बाज नही आए और पूनम देवी के बेटे आदित्य को पैसे देने के लिये मैसेज करते रहे, फोन करते रहे नही उठाने पर उनके घर पर यह धमकी भी दी की अगर वह पैसे नही देता है तो उसका अंजाम बहोत बुरा होगा।

इस मामले मे जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होने पहले तो पूनम देवी द्वारा लगाए गए सारे आरोपों से अपना पल्ला झाड़ लिया बाद मे यह कहा की वह आदित्य ने उनसे पैसा उधार लिया था जो उधार के पैसे वह मांग रहे थे, वहीं पूनम देवी का यह कहना है की इन तीनो युवकों से उनके बेटे आदित्य का दूर -दूर तक कोई लेना देना  नही है और ना ही उनके बिच कोई मित्रता है, ऐसे मे उनका बेटा उनसे भला पैसा क्यों लेगा, यह तीनो आरोपी मामले के साथ -साथ लोगों को गुमराह करने की कोसिस कर रहे हैं, पूनम ने यह भी कहा अगर इन तीनो पर उचित कार्रवाई नही हुई तो यह तीनो आगे चलकर कोई बड़ा अपराध को अंजाम दे सकते हैं, वहीं इस मामले मे आसनसोल नॉर्थ थाना ने पूनम देवी और उनके बेटे के साथ -साथ तीनो आरोपियों  को मामले की जाँच करने व पूछताछ करने के लिये थाना बुलाए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *