Asansol में हिंदू जागरण मंच का विरोध जुलूस
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने के बाद भी वहां हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहां हिन्दू ल्पसंख्यकों पर अत्याचार और प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ आज आसनसोल के गिरजा मोड़ से जीटी रोड शनि मंदिर हिंदू जागरण मंच की तरफ से तक एक विरोध जुलूस निकाला गया इस जुलूस में मंच के प्रभात मुखर्जी एवं अमित सरकार भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, प्रदीप सिंह, आशा शर्मा, प्रांतिक महता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज के इस रैली में हिंदू जागरण मंच की तरफ से महिलाओं की उपस्थिति काफी तादाद में देखी गई
इस बारे में मंच के प्रभात मुखर्जी एवं अमित सरकार ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं उनके घर जलाए जा रहे हैं उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है उनके घर की महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं इसके खिलाफ आज हिंदू जागरण मंच की तरफ से आसनसोल में यह विरोध रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह कहीं से भी सहनीय नहीं है और इसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह इसे लेकर कोई सख्त कदम उठाए जिससे कि अंतरराष्ट्रीय समाज का बांग्लादेश पर दबाव बने और हिंदुओं पर हो रहा है यह अत्याचार बंद हो। उन्होंने विश्व के सभी हिंदुओं को एकजुट होकर बांग्लादेश की घटनाओं का विरोध करने का आव्हान किया