RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria में कारखाने निगल रहे नदियों को : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, जामुड़िया : ( River Encroached at Jamuria by Factories ) जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में कुछ कारखाना प्रबंधन द्वारा अजय और सिंहारन नदियों पर अतिक्रमण करने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जमुरिया बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना – प्रदर्शन किया गया. इस मुद्दे पर जितेंद्र तिवारी ने जिला शासक को पहले  पत्र लिखकर अवगत कराया था लेकिन बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जब जमुरिया ब्लॉक डेवलपमेंट कार्यालय से कोई समुचित जवाब नहीं मिला तो आज कार्यालय के समक्ष धरना – प्रदर्शन  किया गया।

इस बारे में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कौन कितना पैसा बना रहा है इससे उनको कोई लेना-देना नहीं है और न ही कोई आपत्ति है लेकिन कोई अगर देश के कानून की धज्जियां उड़ा कर प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट करके पैसे कमाएगा तो यह वह होने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि नदियों को घेर कर उनकी जमीनों पर अतिक्रमण करके उनके बहाव को बदलकर जिस तरह से जमुरिया औद्योगिक क्षेत्र के कुछ कारखाना मालिक यहां की प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर रहे हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता हैइससे पहले भी भाजपा की तरफ से इस मुद्दे पर आवाज उठाई गई थी लेकिन जब कुछ भी सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो आज यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसके बाद भी अगर चीजें नहीं सुधरी तो भारतीय जनता पार्टी कानून के दायरे में रहते हुए जो भी करना होगा वह करेगी लेकिन किसी भी कीमत पर जमुरिया के प्राकृतिक संतुलन को बिगड़ने नहीं देगी

 वहीं जामुरिया पंचायत समिति की अध्यक्ष इंदिरा बाद्यकर ने कहा कि अब तक किसी ने भी इस क्षेत्र में नदियों पर अतिक्रमण करने को लेकर उनके पास कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है अगर ऐसा हुआ तो जरूर जो भी उचित करवाई है वह की जाएगी उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बीएलआरओ को देखने के लिए कहा है उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी नदी पर अतिक्रमण करने का अधिकार नहीं है और अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 वहीं जामुड़िया के बीडीओ अरुणलोक घोष से बात की तो उन्होंने भी कहा कि फिलहाल इस बारे में उनके पास कोई निश्चित जानकारी नहीं है की सरकारी जमीन या नदी पर अतिक्रमण किया गया है लेकिन अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो जरूर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर किसी के पास भी नदी पर अतिक्रमण करने उसके बहाव को बदलने  या उसे अपने क्षेत्र की सीमा के अंदर घुसाने का अधिकार नहीं है लेकिन फिलहाल इस तरह की कोई शिकायत उनके पास नहीं है लेकिन किसी को भी इस तरह से अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *