ASANSOL

Asansol Live News : बच्चा चोर की अफवाह महिला के लिए बनी मुसीबत

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Live News  शनिवार को आसनसोल बस स्टैंड में एक महिला को रघुनाथपुर की तरफ से आ रही बस में एक बच्चे साथ आ रही थी, सहयात्रियों द्वारा बच्चा चोर का जताये जाने पर पहले  पुलिस द्वारा महिला को हिरासत में लिया गया। घटना के बारे में उसी बस से रघुनाथपुर से आसनसोल आ रहे एक अन्य यात्री ललन बावड़ी में बताया कि वह रघुनाथपुर से ही बस में चढ़े थे। कुछ देर बाद यह महिला एक बच्चे के साथ उस बस में चढ़ी।  उनको उस महिला के ऊपर शक हुआ । उस महिला के साथ एक बच्चा था लेकिन उनको शक हुआ कि यह महिला उस बच्चे का अपहरण करके ला रही है। जब ललन बावरी ने आसनसोल बस स्टैंड में उतरकर उस महिला से उसके और उस बच्चे के बारे में पूछताछ की तो उस महिला ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। वहां हंगामा होने लगा लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस महिला को थाने ले गई। बाद में छानबीन के बाद पता चला कि महिला अपने नाती को लेकर आ रही थी। मोहिशीला से उसके परिजन साउथ थाना में आये। पुलिस ने छानबीन के बाद महिला को छोड़ा और बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया।

बच्चे को लेकर आ रही महिला द्वारा सटीक जवाब न देने के कारण पैदा हुआ विवाद बाद में पुलिस की सक्रियता से मामले को सुलझाया गया। गौरतलब है कि विभिन्न हिस्सों में बच्चा चोरी के अफवाह के कारण काफी हंगामा हो रहा है। आज भी हंगामा हो रहा था।लेकिन पुलिस की सक्रियता से विवाद ज्यादा बढ़ा नहीं और पुलिस ने स्थिति को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *