ASANSOL

Asansol में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वाधीनता दिवस,

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में 78 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी एवं संस्थान तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। डीएम कार्यालय में जिला शासक पोन्नाबलम एस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आसनसोल नगर निगम मुख्यालय में मेयर विधान उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। डीआरएम कार्यालय में डीआरएम चेतनानंद सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।‌ बर्नपुर में सेल आईएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। तृणमूल जिला कार्यालय के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हुए।

आर्य कन्या विद्यालय में मंत्री मलय घटक ने ध्वजारोहण‌ किया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, अध्यक्ष उद्योगपति नथमल शर्मा उद्योगपति विजय शर्मा अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे। जीटी रोड स्थित तृणमूल कार्यालय में प्रदेश सचिव वी शिवदासन ने ध्वजारोहण किया मौके पर विश्वरूप गांगुली जयपाल सिंह आदि उपस्थित थे ।आसनसोल बाजार के विभिन्न हिस्सों में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने झंडोतोलन किया मौके पर विनोद गुप्ता मुकेश झा बिमल जालान राकेश केडिया आदि उपस्थित थे। आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने भी विभिन्न हिस्सों में ध्वजारोहण किया। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी द्वारा भी गोधूली मोड़ समेत कई जगहों पर ध्वजारोहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *