Asansol में गंधर्व कला संगम द्वारा पौधारोपण
बंगाल मिरर, आसनसोल : शुक्रवार को आसनसोल शहर में गंधर्व कला संगम द्वारा पौधारोपण किया गया। इसमें शिल्पांचल के विभिन्न संस्थाओं और क्षेत्र के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए भगत सिंह मोड़ के आसपास पौधारोपण किया। यहां अतिथि के तौर पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, साउथ पीपी प्रभारी संजीव दे उपस्थित थे। इस मौके पर गंधर्व कला संगम की शास्वती चटर्जी, फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, मुकेश तोदी, सतपाल सिंह कीर पिंकी, विमल मिहारिया आदि उपस्थित थे।
फास्बेक्की महासचिव समाजसेवी सचिन राय ने कहा कि शिल्पांचल – कोयलांचल में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक पेड़ कटता है तो उसके स्थान पर दस पेड़ लगाने की जरूरत है। वहीं एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट देते हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए गंधर्व कला संगम की पहल पर सभी लोगों को साथ लेकर शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।