ASANSOL

भाजपा नेता ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए लांच किया एप, किया हेल्पलाइन जारी

बंगाल मिरर, रानीगंज :  कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मे हुई महिला चिकित्सक के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद  देशभर में आंदोलन चल रहा है,  ऐसे मे सोमवार को भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के मौके पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्नेन्दु मुखर्जी ने शिल्पाँचल की महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकार के लिये कमर कस ली है और एक प्रहरी के नाम से ऐप  लॉन्च किया है साथ मे दो हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया है, जो 9144499908, 9144499909  है, कृष्णेन्दु मुखर्जी ने  संवाददाता सम्मलेन कर इसकी घोषणा की।


उन्होंने कहा कि जिस राज्य मे वहाँ की सत्ताधारी पार्टी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा व उनके अधिकार के मामले मे विफल हो जाती है, वहाँ राज्य की माता और बहनो की सुरक्षा के लिये हमारे जैसे भाई और बेटा को ही उनकी सुरक्षा मे उतरना होगा, इसी उद्देश्य से बिना किसी पार्टी के बैनर तले यह ऐप और हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, जिस ऐप और हेल्पलाईन नंबर के जरिए वह विपद मे फंसी अपनी माता और बहनो की अविलम्ब सुरक्षा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे, ।

उन्होने कहा महिला सुरक्षा को लेकर बनाई गई इस ऐप और टीम मे हमारे जैसे कई भाई एक वोलेंटियर के तरह कार्य करेंगे और वह अपने – अपने इलाकों की माताओं और बहनो की सुरक्षा व उनका अधिकार दिलाने मे अपनी अहम् भूमिका भी निभाएंगे, उन्होने यह भी कहा की महिला सुरक्षा को लेकर भाइयों द्वारा छेड़ा गया यह मुहीम अगर सफल रहा तो यह मुहीम राज्य के अन्य जिलों तक पहुंचेगा और वहाँ भी विपद मे फंसी हमारी माता बहनो की सुरक्षा करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *