रानीगंज में मल्टी स्पेशलिटी शुभदर्शिनी अस्पताल का सांसद ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, रानीगंज : शिल्पांचलवासियों को मेडिकल सुविधा के लिए एक और मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल मिल गया है। रानीगंज के बांसड़ा मोड़ के निकट शुभदर्शिनी अस्पताल का उद्घाटन आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, मेयर बिधान उपाध्याय, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्ता जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर शुभदर्शिनी अस्पताल के निदेशक शांति स्वरूप पारही, रतिकांता राउत, गायत्री पारही और श्रीमती लक्ष्मीप्रिया प्रुस्टी,उपाध्यक्ष रॉनी मुखर्जी आदि उपस्थित थे।
अस्पताल के उपाध्यक्ष रॉनी मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल 200 बेड का अस्पताल चालू किया गया है। यहां सभी तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हैं। यहां देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे। भविष्य में अस्पताल को 300 बेड का किया जाएगा। स्वास्थ्य साथी के लिए राज्य सरकार के पास आवेदन किया गयाहै। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 35 लाख लोग हैं लेकिन अस्पताल के बेड मात्र 5000 हैं।