DURGAPUR

DSP रिटायर्ड कर्मी के खाते से उड़ाये डेढ़ लाख, चेक से फर्जीवाड़ा

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News ) दुर्गापुर में इस बार नये तरीके का फर्जीवाड़ा सामने आया है। दुर्गापुर शहर में पीएनबी ते ग्राहक के चेक बुक पर हस्ताक्षर कर डेढ़ लाख रुपए गायब कर दिए गए हैं। ग्राहक के चेक बुक में ग्राहक का फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा किसने या कैसे निकाला? दुर्गापुर साइबर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है वहीं बैंक अधिकारियों ने विभागीय जांच का आश्वासन दिया है।.

दुर्गापुर स्टील प्लांट सेवानिवृत्त कर्मी रवीन्द्रनाथ तिवारी का आरोप है की वो अपनी बेटी स्वागता तिवारी के साथ आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन के नीचे पीएनबी में एक संयुक्त खाता खोला था, जहाँ उन्होंने में अपनी मेहनत की कमाई रखी। नई चेक बुक के लिए उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले बैंक में आवेदन किया था l बैंक की नई चेक बुक उनके घर के पते पर आ गई, लेकिन वह घर पर नहीं थे, चेक बुक बैंक में वापस आ गई। आरोप है कि जब रवीन्द्रनाथ और उनकी बेटी स्वागता चेक बुक लेने बैंक गये तो बैंक कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे चेक बुक लेकर चले गये हैं इसके बाद जब पासबुक अपडेट कराया तो देखा कि उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *