ASANSOL

Indian Railway : दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, यात्रियों को होगी सुविधा

बंगाल मिरर, आसनसोल :  रेलवे ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में वृद्धि कर दी है। जिससे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के रेलयात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे द्वारा जारी निर्देश के अनुसार हटिया-पटना पाटलिपुत्र ( HATIA – PATNA PATLIPUTRA EXPRESS ) को अब रोजाना कर दिया गया है। वहीं टाटा-कटिहार एक्सप्रेस ( TATA -KATIHAR EXPRESS )  पर सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

18622/18621 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की फ़्रीक्वेंसी (फेरे) को हटिया से 18.04.2022 तथा पटना से 19.04.2022 को मौजूदा संयोजन (कंपोजिशन), समय और ठहराव के साथ त्रि-साप्ताहिक से बढ़ाकर दैनिक कर दिया गया है।


28181/28182 टाटा-कटिहार-टाटा एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी (फेरे) को टाटा से 17.04.2022 और कटिहार से 19.04.2022 से मौजूदा संयोजन (कंपोजिशन), टाइमिंग और स्टॉपेज के साथ द्वि-साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक कर दिया गया है। 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, बुधवार और शनिवार को टाटा से और 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को कटिहार से रवाना होगी

Leave a Reply