ASANSOL

Asansol : भारी बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, ड्रेनेज की खुली पोल

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : भारी बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, ड्रेनेज की खुली पोल। आसनसोल शहर में भारी बारिश के कारण पूरा शहर पानी पानी हो गया शहर के कई इलाकों का संपर्क मुख्य शहर से टूट गया लोग दोनों और फंसे रहे वहीं बारिश ने एक बार फिर पूरी ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

शहर के हटन रोड इलाके में लोगों का घर और दुकानों में पानी घुस गया जिससे भारी नुकसान हुआ है वही मुर्गा सोल के दिलदारनगर इलाके में भी काफी जल जमा हुआ रेल पर महुआ डंगाल पास भी जल जमाव से लोगों को परेशानी हुई आसनसोल स्टेशन रोड पर पूरा पानी भर गया था जिसके कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया। स्टेशन रोड का संपर्क शहर से टूट गया वहीं रेल पार्क के बरुआ बाजार से लेकर धादका रोड तक जाम लग रहा। सैंडल रोड स्थित रेलवे पुल में भी पानी भर गया कल्याणपुर हाउसिंग में भी पुल पानी में डूब गया था वहीं गारुई नदी भी उफान पर है

जल जमाव को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है लोगों का कहना है कि शहर में ड्रेनेज को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं है इसका प्रमाण है। वहीं साफ सफाई को लेकर भी गंभीरता नहीं बरती जाती है

आसनसोल स्टेशन रोड पर फंसे लोग

ऑटो ड्राइवर ने कहा कि 2 घंटे से हम यहां खड़े हैं स्कूल के बच्चों की छुट्टी हो चुकी है मैं स्कूल के बच्चों को लेने के लिए जाना था लेकिन इतना पानी है कि वहां आगे जा ही नहीं रहा है और जाम की स्थिति बनी हुई है, वही इस स्थिति को देखते हुए देखा गया की स्कूल के बच्चे भी ब्रिज के सामने खड़े हैं, इतनी पानी का जमाव होने से पानी तकरीबन 3 फुट 4 फुट पानी आ चुका है जिसके कारण बच्चे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं, कई वाहन इधर से उधर नहीं जा पा रहे हैं ,आसनसोल स्टेशन से उतरने वाले कई यात्री फंसे हुए हैं अर्थात इस ब्रिज के नीचे से आर पार नहीं किया जा रहा है इसके साथ-साथ जो इमरजेंसी सेवाएं इस ब्रिज से होकर कई लोग जिला अस्पताल या अन्य चिकित्सा सेवा के लिए जाते हैं वह भी पूरी पूरी ठप पड़ी है, लेकिन आये दिन इस तरह की समस्याओं से आसनसोल वासियों को गुजरना पड़ता है ,अभी तक खबर लिखे जाने तक समस्या जस की तस बनी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *