ASANSOL

Asansol : बिना ड्राइवर के चल पड़ी सरकारी बस, 3 बाइकों को टक्कर

बंगाल मिरर, आसनसोल  : Asansol : बिना ड्राइवर के चल पड़ी सरकारी बस, चार बाइकों को टक्कर।  आसनसोल के जुबली मोड़ इलाके में बस डिपो में खड़ी एक सरकारी बस अचानक बिना ड्राइवर के चालू हो गई इसके उपरांत डिपो के गेट को तोड़ते हुए यह बस रास्ते पर आ गई और तीन मोटरसाइकिलों को इस बस ने ठोक दिया घटना में दो मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई एक मोटरसाइकिल को भी काफी नुकसान पहुंचा।

घटना के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह डिपो के सामने मोटरसाइकिल के पास खड़े थे तभी अचानक उन्होंने देखा कि डिपो के अंदर से एक बस वह भी बिना ड्राइवर और खलासी के गेट को तोड़ते हुए रास्ते की तरफ चली आ रही है इससे पहले कि वह लोग कुछ समझ पाते बस उनके काफी करीब पहुंच गई अपनी जान बचाने के लिए वह लोग वहां से भाग गए और बस ने तीन मोटरसाइकिलों को ठोक दिया।

उन्होंने बताया कि बस में ना तो ड्राइवर था और ना ही खलासी अब यह बड़े आश्चर्य की बात है कि बिना ड्राइवर के बस स्टार्ट कैसे हो गई जब हमने इस बारे में डिपो के एक कर्मचारी से बात की तो उन्होंने भी ज्यादा कुछ नहीं बताया उन्होंने बताया कि उनको इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता कि बस अपने आप कैसे स्टार्ट हो गई बस में कोई तकनीकी खराबी रही होगी यह एक सरकारी बस है जो हावड़ा डिपो की है और कोलकाता से आसनसोल आई थी आसनसोल से कोलकाता वापस जाने का समय दोपहर 3:30 बजे था और दोपहर 12:30 बजे के आसपास यह बस आसनसोल के जुबली मोड़ के डिपो में आई थी इसके बाद बस के ड्राइवर और खलासी खाना खाने चले गए थे और बस में कोई नहीं था ।

अब यह जांच का विषय है कि बस में ड्राइवर के न होने के बावजूद बस अपने आप स्टार्ट कैसे हो गई स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बस में कोई तकनीकी खराबी थी तो कोलकाता से आसनसोल यात्रियों को लेकर यह बस कैसे आई क्या एसबीएसटीसी यात्रियों की सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करती है इस बारे में जब हमने आसनसोल नगर निगम की पार्षद श्रावणी मंडल से बात की तो उन्होंने कहा कि घटना के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे घटना की जानकारी मिलने के बाद वह वहां पर आई उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है उनको बताया गया है कि एक बस बिना ड्राइवर के अपने आप स्टार्ट हो गई और तीन मोटरसाइकिलों को उसने कुचल दिया यह ईश्वर की कृपा रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *