ASANSOL-BURNPUR

समाज सेविका मंजू गुप्ता को शोक सभा में दी गयी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज   ÷स्वर्गवासी समाजसेविका मंजू गुप्ता कि शोक सभा रानीगंज ग्रीन क्लब के तत्वाधान में समाज सेविका स्वर्गीय मंजू गुप्ता की शोक सभा का आयोजन हुआ इसमें रानीगंज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ विभिन्न चिकित्सक भी उपस्थित थे लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल अरुण कुमार तो दी ने कहा कि पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली स्वर्गीय मंजू गुप्ता प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी कई सामाजिक संस्थाओं में वे ऊंचे पद पर कार्यरत थी काफी मिलनसार एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही थी उनकी कमी सदा हम लोगों को खलेगी l

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोतिया, कोल्डफील्ड चेंबर के मुख्य पदाधिकारी सुशील गानेडीवाला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ एस के बसु ,,डॉ पीके बजाज, राजकुमार कयाल ,,,पुरुषोत्तम लोसल का ,,ग्रीन क्लब के सचिव राजेश सिंह, प्याली बनर्जी ,,लालू रखित ,,कैलाश मोदी ,,विकास बुचासिया ,,रमेश लॉयल्का ,,,समाजसेवी रिता ,अनीता पोद्दार ,,कन्हैया सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply