सांसद को मिथिला चेतना परिषद ने सम्मानित किया
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर – बर्द्धमान लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति झा आजाद को मिथिला चेतना परिषद द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया। दुर्गापुर स्थित सांसद के आवास पर परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात और पारंपरिक मिथिला संस्कृति के अनुसार सम्मान प्रदान किया। सांसद से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहता, सचिव सुनील कुमार मिश्रा, सहायक सचिव मदन झा, सहायक सचिव देवकांत झा, सहायक सचिव देवकांत झा सरोज झा,कोषाध्यक्ष मोहन झा, सहायक कोषाध्यक्ष गौतम झा, आदि उपस्थित थे।