डेफि द्वारा स्व. श्रीमती झिंगिया ओराम को दी गयी श्रद्धांजली
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : डेफि के प्रतिनिधियों ने स्व श्रीमती झिंगिया ओराम , पत्नी श्री जुएल ओराम माननीय केंद्रीय आदिवासी मंत्री एवं डेफि के मुख्य संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की तथा उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। गौरतलब हो की श्री जुएल ओराम डेफि के मुख्य संरक्षक है। सेल के डिप्लोमा अभियंताओ के लिए वे सदा ही समर्पित रहे हैं।ऐसे मे डेफि के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर शोक प्रकट किया।