विरोधियों का न्याय नहीं कुर्सी चाहिए : राजेश तिवारी
बंगाल मिरर, आसनसोल : आर जी कर घटना के खिलाफ आज टीएमसी लीगल सेल की तरफ से कोर्ट परिसर में गांधी मूर्ति के निकट से एक रैली निकाली गई जो कि पुलिस लाइन का चक्कर काटकर वापस गांधी मूर्ति के निकट खत्म हुई। तृणमूल लीगल सेल ने गस दौरान विरोधी दलों पर भी निशाना साधा।इस मौके पर टीएमसी लीगल सेल के तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।
इस बारे में वरिष्ठ अधिवक्ता तथा आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि आज की यह रैली कोलकाता की महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग पर निकाली गई है। उन्होंने कहा कि अभी मामला सीबीआई के पास है तो उनको सीबीआई से मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों को चिह्नित कर फांसी पर लटका दिया जाए। वहीं कल कोलकाता में छात्र समाज की रैली को लेकर उन्होंने कहा वह छात्र समाज की रैली नही थी बीजेपी द्वारा बाहरी लोगों को लाकर इसे किया गया था। वहीं विरोधियों के लिए या विचार नहीं बल्कि चेयर की लड़ाई बन गया है उनकी आंखों में विचार से ज्यादा चेयर चमक रहा है।