RANIGANJ-JAMURIA

Siksha Ratna Samman 2024 सियारसोल राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देनेवाले शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान दिया जाता है।  प्रत्येक जिल में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।  इस साल भी कई शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान दिया जाएगा 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस साल भी कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण  शिक्षकों को शिक्षा रत्न 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।

इस बार पश्चिम बर्द्धमान जिले के रानीगंज स्थित सियारसोल राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक तापस कुमार चटर्जी को शिक्षारत्न सम्मान के लिए चुना गया है पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा तापस कुमार चटर्जी को इसकी सूचना दी गई है और उन्हें 5 सितंबर को कोलकाता में विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया गया है। रानीगंज क्षेत्र के लिए निश्चित रूप से यह एक बहुत सम्मान का विषय है कि यहां के एक स्कूल के प्रिंसिपल को इस बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें इस सम्मान के लिए चुने जाने पर राजीव मुखर्जी गांधी प्रसाद नोनिया मुकेश झा मनोज यादव अतनु दत्ता सुजात हुसैन मोहम्मद इमरान उदास चक्रवर्ती आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *