फाइनल में यंग मेंस क्लब की टीम
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस स्पोर्टस सेल और ममता ब्रिगेड द्वारा आयोजित 23 वें राजीव गांधी एवं 9 वें देवाशीष घटक मेमोरियल गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में यंग मेंस क्लब की टीम पहुंच गई। शनिवार को खेले गए पहले पहले सेमीफाइनल में यंग मेंस ने तेजस्विनी एकादश को 5-1 से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई। मैन आफ द मैच विजेता टीम के सीमांत किस्कू को चुना गया।
दो सितंबर को दूसरा सेमीफाइनल श्रीसंघ क्लब और संत पाल्स क्लब के बीच खेला जाएगा। 15 सितंबर को फाइनल में इसके विजेता यंग मेंस से भिड़ेंगे। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अरुण दुबे, अकरम रिजवी, जिला सचिव शाहीन इकबाल राजू, अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष एसएम मोनू आदि उपस्थित थे।