ASANSOLKULTI-BARAKAR

RG KAR PROTEST : तृणमूल उतरी सड़क पर

भाजपा और वामपंथी इस पर राजनीति कर रहे : कानून मंत्री

बंगाल मिरर, आसनसोल: RG KAR PROTEST : तृणमूल उतरी सड़क पर। आरजी कर घटना को लेकर एक और विरोधियों द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए लगातार आंदोलन किया जा रहा है वहीं अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कार्यकर्ता अभी डैमेज कंट्रोल के लिए सड़क पर उतर आए हैं। आसनसोल में धरना दिया गया कुल्टी और आसनसोल दक्षिण विधानसभा में जुलूस निकाला गया।कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ पूरे प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन और विरोध रेलिया का आयोजन किया जा रहा है इसके माध्यम से यह दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं आज इसी कड़ी में आसनसोल नगर निगम के 30 और 31 नंबर वार्ड के बीच दक्षिणा काली मंदिर के पास मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में टीएमसी की तरफ से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।

यहां पर पार्षद आशा प्रसाद गोपाल हालदार बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में 30 तथा 31 नंबर वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोलकाता में जिस तरह की घटना हुई है उसके जितने निंदा की जाए कम है उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना घटी इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और घटना के कुछ घंटे के अंदर ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन फिर कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर मामला सीबीआई के पास चला गया लेकिन अभी तक सीबीआई द्वारा इस मामले में कोई नई पहल नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी शुरू से ही इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते रहे हैं उनकी मांग है कि अपराधी को फांसी पर लटका दिया जाए इस मामले में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है कि बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए लेकिन अभी तक उसे मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा कि एक तरफ तृणमूल कांग्रेस दोषियों को कड़ी सजा देने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा और वामपंथी इस पर राजनीति कर रहे हैं

लच्छीपुर गेट से तृणमूल ने निकाली रैली

कुल्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा
लच्छीपुर गेट से एक रैली करीबन 2 किलोमीटर नियामतपुर न्यू रोड तक निकाली।
रैली में सामिल आंदोलनकारी  गले तख्तियां लगाकर   विरोध प्रदर्शन करते है न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को  तत्काल फसी पर लटकाने की मांग कीगई।
मालूम हों की राज्य की मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विगत  दिनों आरोपी की फाशी की मांग की वही प्रधानमंत्री से इस विषय पर पत्र भी लिखा था।
सर्वप्रथम एक रैली लच्छीपुर गेट से निकली जो की नियामतपुर मदरसा देवी मंदिर कोइरी पड़ा, मुचीपाड़ा , नियामतपुर बाजार होते हुए नियामतपुर न्यू रोड बस स्टैंड में समाप्त हुई।


रैली में मुख्य रूप से  तृणमूल के जिला चेयरमैन सह अड्डा के उपाद्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन राय, एम एम आई सी इंद्राणी मिश्रा, यूवा अध्यक्ष विमान दत्ता ,छात्र नेता जतिन गुप्ता,सैफ खान, पूर्व एम एम आई सी मीर हसीम, पप्पू सिंह, प्रेम नाथ साव, बिनोद साव सहित काफ़ी संखया में तृणमूल के पुरुष व माहिला कार्यकता गण उपस्थित रहे।
अरजी कर अस्पताल में में दरंदगी की जो घटाना घटी राज्य की मुख्यमंत्री घटना को संज्ञान में लेते हुए करवाई का आदेश दिया मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया उसी बिच माकपा नेता द्वारा कोट मे गया, जहा सीबीआई को केस सोपा गाया परंतु अभि तक कोई नई गिरफ्तारी या कोई नई करवाई नही हुईं है वही सीपीएम ओर भाजपा द्वारा राज्य में अराजकता की राजनीति सुरू कर दी हैं  राज्य मुख्यालय नवानो घेराव किया छात्रों के नाम पर हिंसक राजनीति कर रहे हैं। जबरन बगला बंद करवाया जा रहा है।


पुलिस पर हमला किया गया इसी बिच एक पुलिस अधिकारी का आंख नुकसान हों गया कई पुलिस कर्मी घायल हो गाया। सरकारी संपत्ति तोड़ी गई। वही मुख्यमंत्री के आदेश पर हर ब्लाक स्तर पर  एक विरोध रैली निकाली जाएगी साथी ही अभिलंब दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की केन्द्र सरकार स  मांग की गई की इस प्रकार के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की कानून लाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *