Accident : ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
बंगाल मिरर, जामुड़िया : सोमवार दोपहर को जामुड़िया के अखलपुर ब्रिज के पास एक गाड़ी की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुड़िया की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी उसे समय अखलपुर ब्रिज के पास साइकिल सवार उसे गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसे व्यक्ति की मौत हो गई घटना के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी को लेकर चांदा की तरफ भागने की कोशिश करने लगा लेकिन मिस्सी डागा गांव पहुंचने पर वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर बिजली के एक खंभे को टक्कर मार दी और गाड़ी पलट गई इस घटना में वाहन चालक को भी चोट आई














इस बारे में आसनसोल नगर निगम के पूर्व एम एम आई सी पूर्णशशि राय ने कहा कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एक गाड़ी की चपेट में आने से अखलपुर ब्रिज के पास एक साइकिल सवार की मौत हो गई इसके बाद जिस वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हुई थी वह चांदा की तरफ फरार हो गया था लेकिन मिसिडांगा गांव में अनियंत्रित होकर गाड़ी एक बिजली के खंभे से टकरा गई और पलट गई जिसमें गाड़ी के चालक को भी छोटे आई हैं उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई घटनास्थल पर जामुड़िया थाना श्रीपुर फांड़ी और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी पहुंच गए
- Barakar Clash : दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग के आरोप
- আসানসোলে অভিনব গিনি হাউসে লাকি ড্র প্রতিযোগিতার বিজয়ীদের পুরষ্কার
- SAIL ISP में सक्रिय हुआ एक और यूनियन, अन्य में तोड़-जोड़
- বার্নপুরে আইএসপি পার্মানেন্ট ওয়ার্কার্স ইউনিয়নের সভায় মন্ত্রী মলয় ঘটক
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम Pharma Vision के तहत रक्तदान शिविर


