ASANSOL

RG KAR PROTEST : ASANSOL की सड़कों पर शिक्षक, छात्र, वरिष्ठ नागरिक

बंगाल मिरर, आसनसोल: आरजी कर घटना के विरोध में  पश्चिम बर्दवान शिक्षक समाज द्वारा  आसनसोल गिरजा मोड़ से  राहा लेन तक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। राहालेन मोड़ पर सभा का आयोजन किया गया। यहां पर अशोक रूद्र, राजीव मुखर्जी, गांधी नोनिया, मुकेश झा समेत अन्य वक्ताओं ने आरजी कर घटना की तीव्र निंदा की और दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की उसके साथ ही उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से अनुरोध किया कि  अब ड्यूटी ज्वाइन कर ले  उनके इस आंदोलन के साथ पूरा पश्चिम बंगाल ही नहीं पूरा देश  है क्योंकि ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी मां की गोद बिना इलाज के खाली हो जाए शिक्षक समाज की तरफ से उनसे अनुरोध है कि वह ड्यूटी ज्वाइन करें और लोगों को इलाज उपलब्ध कराने का उनका जब महान कार्य है उसे फिर से शुरू करें


वहींआरजी कर घटना के विरोध में आसनसोल के वरिष्ठ नागरिकों ने विरोध जुलूस निकाला. आसनसोल के मोहिशिला कॉलोनी में शनिवार दोपहर को जुलूस निकाला. जुलूस में सेवानिवृत्त रेलकर्मी शामिल हुए.।

 एमएस मंडल ने कहा कि आरजी कर घटना के विरोध में रेलवे रिटायर्ड एम्प्लॉइज एसोसिएशन की ओर से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों ने जुलूस में भाग लिया। इस मामले में आरोपियों के लिए जल्द से जल्द कड़ी सजा चाहते हैं।’   कोर्ट कोर्ट इस मामले का जल्द निपटारा कर दोषियों को सजा दे वही घर का एनसी लाहिड़ी स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने शाम में प्रतिवाद जुलूस निकाला जो धादका होते हुए आसनसोल नगर निगम होकर स्टेशन के पास सभा में तब्दील हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *