उत्तरायण क्लब द्वारा रक्तदान शिविर, मंत्री ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर के बारी मैदान के निकट उतरायण क्लब की तरफ से 16वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने इसमें सक्रिय सहयोग किया। इनके अलावा उत्तरायण क्लब के अध्यक्ष पार्षद अशोक रुद्रा सचिव अशोक चौरसिया बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष अनूप माजी युवा तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष अभिक मुखर्जी अहमदुल्लाह खान सहित इस क्षेत्र के तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि रक्तदान से कोई महान दान नहीं होता और उन्हें कहां के राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आसनसोल जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन मशीन लगाया गया है जिससे कि एक बोतल खुन तीन व्यक्तियों की जान बचा सकती हैं उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आने की आवश्यकता है ताकि किसी को भी रक्त की कमी से अपनी जान ना गंवानी पड़े उन्होंने अशोक रुद्र और उत्तरायण क्लब किस तरह की जिन्होंने इस तरह के एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस दौरान यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए