मोबाइल दुकान चोरी में चार गिरफ्तार, सामान बरामद
बंगाल मिरर, कुल्टी : चोरी की शिकायत के आधार पर आसनसोल के कुल्टी थाने के चौरंगी फांड़ी की पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। कर चोरी का सामान बरामद कर लिया कल्याणेश्वरी इलाके में एक मोबाइल दुकान में चौरंगी चौकी पुलिस ने जांच की और चार लोगों अर्जुन सोरेन, सोनू हंसदा, राजेश बरनवाल, विनीतकुमार साव, को गिरफ्तार किया।
उनके पास से चोरी के कई मोबाइल फोन, दो कैमरे, एक लैपटॉप, हेडफोन, चारचार्जन सहित चोरी किए गए सामान बरामद किए। गिरफ्तार लोगों को आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कल्याणेश्वरी इलाके में एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। पुलिस घटना की शिकायत मिलने के बाद ही जांच में जुटी थी।